जमशेदपुर
पश्चिम बंगाल में हिजली व भुवनेश्वर स्टेशन के बीच सोमवार देर रात एक मालगाड़ी बेपटरी होने से टाटानगर आने वाली ट्रेनें फंस गई. इससे पुरी नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एवं पुरी ऋषिकेश कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस रात भर ओड़िशा के अन्य स्टेशन पर खड़ी रही. दोनों ट्रेनें करीब पांच घंटे लेट से टाटानगर स्टेशन पहुंची. ट्रेनों के लेट होने के कारण टाटानगर स्टेशन से चक्रधरपुर, राउरकेला समेत बोकारो, पुरुलिया, गोमोह, मुगलसराय एवं कानपुर-दिल्ली जाने वाले करीब छह सौ यात्रियों को परेशानी हुई. इधर ट्रेन के समय पर स्टेशन पहुंचे दर्जनों लोग फिर घर वापस लौट गए, ताकि ट्रेन आगमन तक जरूरी कार्य निपटा सके. इधर, लाइन जाम के कारण हावड़ा, भुवनेश्वर, राउरकेला और पुरी स्टेशन से बंगाल-ओड़िशा मार्ग की चार ट्रेनों का परिचालन एक दिन के रद्द करने का आदेश रेलवे जोन ने दिया है.