जमशेदपुर 22 फरवरी संवाददाता गोलमुरी पुलिस ने अपराधी नेहरू कॉलोनी निवासी राहुल छावड़ा पर 20 की रात को उसके आवास पर फायरिंग करने के मामले के अभियुक्त साकची काशीडीह निवासी विकास कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि पुरानी रंजिश को लेकर राहुल छाबड़ा के आवास पर विकास कुमार सिंह और साथी रवि जायसवाल के द्वारा हवा में गोली चलाई गई थी घटनास्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया गया पिछले दिनों ही राहुल छावड़ा पर गोली चालन की घटना हुई थी इस मामले में साकची से विकास से जेल गया था। राहुल छाबड़ा विकास सिंह और रवि जायसवाल तीनों एक ही गैंग के है.