पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका में डीटेन कर लिया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ये दावा किया है. भगवंत मान ने बताया है कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. इससे पहले एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई थी कि बराड़ को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है.
हालांकि न्यूज एजेंसी ने पंजाब पुलिस के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि अब तक बराड़ को हिरासत में लिए जाने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सिद्धू मूसेवाला के नाम से लोकप्रिय गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस मामले में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से भी कई बार पुलिस पूछताछ कर चुकी है. बिश्नोई के इशारों पर ही मूसेवाला को गोलियां मारी गई थीं.
गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस
इससे पहले गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. रेड कॉर्नर नोटिस विदेश में भगोड़े बदमाशों की गिरफ्तारी या हिरासत के लिये जारी किया जाता है. पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाला सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था. वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है. बराड़ पिछले महीने डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की हत्या में भी एक प्रमुख साजिशकर्ता था. भारतीय एजेंसिया उसकी तलाश में पिछले कई सालों से जुटी हैं.
एफबीआई के शिकंजे में बराड़
जानकारी के मुताबिक अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने मूसेवाला के आरोपी गोल्डी बराड़ का पता लगाया. उसकी कई दिनों से ट्रैकिंग चल रही थी, जिसके बाद कैलिफोर्निया में उसका ठिकाना मिला. एफबीआई ने कुछ दिन पहले गोल्डी को हिरासत में लिया था, जिसके बाद अब भारतीय एजेंसियों से उसके दस्तावेज मांगे गए हैं. गोल्डी को हिरासत में लिए जाने के बाद अब उसकी भारत वापसी हो सकती है. भारतीय एजेंसियां जल्द से जल्द उसके प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू कर सकती हैं.