सोनारी : महिला से मोटरसाइकिल सवारों ने जेवर ठगे

Jamshedpur,3 Dec: सोनारी थाना अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के समीप कल दोपहर पंतजलि अपार्टमेंट की रहने वाली शकुंतला सहगल से बाइक पर सवार दो युवको ने विचित्र ढंग से धोखा किया। युवक सोने की चेन और चूड़ी लेकर फरार हो गए । इस संबंध में श्रीमती सहगल के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि महिला बाल बिहार में अपने रिश्तेदार के यहां गई हुई थी। वहां से वह पैदल अपने घर पंतजलि अपार्टमेंट लौट रही थी ।इसी बीच पंजाब नेशनल बैंक के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे और महिला को रोककर कहा आगे पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है ।जो गहने पहनी हो उतार कर दे दो । उनके कहने पर वह सहम गई और जैसा युवकों ने कहा गहने उतार कर उन्हें दे दिए। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है

Share this News...