गोइलकेरा में रेलचक्का जाम

गोइलकेरा रेलवे स्टेशन पर नागरिक एकता मंच की ओर से बुधवार को हावड़ा- मुम्बई मुख्य रेल मार्ग पर चक्का जाम किया गया जो सुबह लगभग 9 बजे से आरंभ हुआ जिसके चलते राजेंद्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रेलगाड़ी चक्रधरपुर स्टेशन पर खड़ी रही। मालगाडी विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही।रेल चक्का जाम से रेलवे को करोड़ों रुपए की क्षति हुई। आंदोलनकारियों की मांग पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस , दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ,का ठहराव गोइलकेरा में करने की है। टाटा- विलासपुर एवं टाटा-इतवारी सवारी गाड़ी का भी परिचालन शुरू करने की मांग है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों नागरिक एकता मंच ने रेल पदाधिकारियों को मांग पत्र देकर रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग की थी, अन्यथा रेल चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी थी। समाचार लिखे जाने तक रेल चक्का जाम था।

Share this News...