रांची की लड़की का धनबाद में सड़क पर लाश मिली, coaching student

Dhanbad,4 July:धनबाद के गोविंदपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 14 वर्षीया नाबालिग छात्रा का शव एनएच-19 के किनारे लहू लुहान अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही गोविंदपुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार और डीएसपी अमर कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को एसएनएमएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरे मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है।
फिलहाल पुलिस ने एक कोचिंग संचालक अनिल रजक एवं एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को यह पता चला कि बच्ची आवासीय विद्यालयों की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. पुलिस रतनपुर स्थित हंड्रेड सुपर नामक कोचिंग संस्थान पहुंची जहां संचालक एवं वहां पढ़ने वाले अन्य बच्चों से पूछताछ की और बच्ची की मौत की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की।

कोचिंग संचालक रविन्द्र रजक के पिता ने बताया कि 65-70 बच्चे हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे थें। ढाई साल से कोचिंग का संचालन हो रहा था। बच्ची की मौत के बारे में उन्होंने किसी तरह की जानकारी से इनकार कर दिया।

डीएसपी अमर कुमार पांडे ने बताया कि बच्ची रांची की रहने वाली थी. वह यहाँ कोचिंग संस्थान में रहकर प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी। बच्ची के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है संचालक एवं अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Share this News...