गिरिडीह 21 april
गिरिडीह के डोकीडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं । घटना का वीडियो भी सामने आया है। जुलूस के दौरान पुलिस भी दिखाई दे रही है। इसके बावजूद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं।जुलूस बुधवार को गांडेय प्रखंड के एक मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन की ओर से निकाला गया था. कुछ देर बाद जुलूस का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें कुछ लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन के कान खड़े हो गये.
इसके बाद पुलिस ने गुरुवार की सुबह पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के डोकीडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन और उसके 2 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरिडीह के सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि कल यानि बुधवार को शाकिर हुसैन मुखिया पद के नामांकन के लिए जा रहा था, तभी उसके जुलूस में पाकिस्तान के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई। एसडीपीओ ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन, उसके साथ दो समर्थक शोएब और राशिद को गिरफ्तार किया गया।
प्रत्याशी के समर्थक अपने नेता के लिए जिंदाबाद के नारे लगाते-लगाते पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। नॉमिनेशन जुलूस के इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह साकिर हुसैन नाम के मुखिया प्रत्याशी के नामांकन जुलूस का है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो बुधवार की दोपहर का है। मुखिया प्रत्याशी साकिर हुसैन अपनी कार में सवार होकर नामांकन करने गया था। इसी दौरान कुछ समर्थक कार के बाहर खड़े होकर नारे लगा रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। समर्थन में दूसरे लोगों ने भी जिंदाबाद के नारे लगाए।
SDPO अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के समक्ष चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भीड़ एकत्र करने और समाज में विद्वेष फैलाने के लिए देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में एफआइआर दर्ज की गई है। इस मामले में साकिर हुसैन, आशीफ और सोयेब नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।