बडा हादसा,घाटशिला में दो हाईवा की टक्कर में तीन डाइवरों की मौत*अवैध बालू कारोबार की बलि चढ़े तीनों

घाटशिला, 27 दिसंबर (रिपोर्टर): जिला में रात के अंधेरे में चल रहे सफेद बालू के काले खेल में आज अपराह्न दो हाईवा की टक्कर में तीन ड्राइवर की मौत हो गई.जानकारी हो कि जिला के बालू घाटों की नीलामी नही होने के कारण हर दिन रात के अंधेरे में बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल से हाईवा से बालू का अवैध कारोबार होता है.बालू के कारोबारी प्रति रात दर्जनों की संख्या में पश्चिम बंगाल से हाईवा से बालू की ढुलाई करते है.इस कारोबार में कुछ प्रशासनिक पदाधिकारियों की साठ गांठ की चर्चा है.बताया जाता है कि रात के अंधेरे में सफेद बालू का काला कारबार करने वाले कारोबारी हाईवा को निर्देश दिए रहते है कि कोई भी रास्ते में हाथ देकर रोकने की कोशिश करे तो मत रुके.बताया जाता है कि बीती रात भी पश्चिम बंगाल से जमशेदपुर के लिए बालू लेकर कई हाईवा निकली थी.रात के करीब दो बजे घाटशिला फुलडुंगरी के पास एक बालू लदी हाईवा (जे एच 05 बी डी 7678) का टायर पंचर हो गया.ड्राइवर हाईवा को सड़क किनारे खड़ी करके टायर बदल रहा था.टायर बदलने में स्थानीय मनोहर कॉलोनी निवासी पाटित्रो कर्मकार जो चेचिस ड्राइवर है मदद कर रहा था.उसी दौरान पिछले से तेज गति से आ रही हाईवा (जे एच 05 बी आर 9096) ने धक्का मार दिया.जिससे खड़ी हाईवा का ड्राइवर विकास कर्मकार(23 वर्ष),पीछे से धक्का मरने वाली हाईवा का ड्राइवर अंबुज महतो(26वर्ष) और चेचिस ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.जबकि एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसको उपचार के लिए जमशेदपुर एम जी एम भेज दिया गया. ऐसी चर्चा है कि बालू लदे हाईवा का कोई प्रशासनिक या पुलिस पदाधिकारी पीछा कर रहा था.जिससे बचने के लिए हाईवा ड्राइवर तेज गति से भाग रहा था,जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है.

Share this News...