गीता कोड़ा ने संसद में उठाया बेरोजगारी और पलायन का मुद्दा, 60 लाख तो दूर पहले सेल की खदानों में रिक्त 4 हज़ार पदों को भरें सरकार

Chainsaw,4 Feb: सांसद सह कार्यकारी अध्यक्ष, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रीमती गीता कोड़ा ने कल संसद में बेरोजगारी पर आवाज उठाते हुए कहा कि सरकार ने बजट सत्र में इस वर्ष 60 लाख नौकरियां देने की घोषणा की है। सरकार इसकी शुरआत झारखण्ड प्रदेश के सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से करे। उन्होंने कहा पूर्व में सिंहभूम क्षेत्र में कई आयरन ओर माइंस संचालित थी लेकिन बाद में सभी बंद हो गईं। इनमें से मात्र तीन-चार आयरन ओर माइंस ही चल रही हैं, जिनमें सेल के चार कम्पनी गुवा , किरीबुरू , मेघाहातुबुरु और मनोहरपुर चिरिया लौह अयस्क़ ख़ान शामिल हैं। इन सभी में 4000 से अधिक स्वीकृत पद खाली हैं, जबकि स्थायी प्रकृति के पदों पर कार्य करने वाले कर्मियों की संख्या महज 1202 है, बाकी सभी पदों पर कर्मचारी संविदा और ठेका मजदूरी के आधार पर ही कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने मांग की कि सरकार इस कम्पनी में रिक्त पदों पर नियुक्ति निकालकर नौकरियां देने का कार्य आरंभ करे तथा यहां के रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति प्रदान करे ताकि इस क्षेत्र के लोग विशेषकर शिक्षित युवा वर्ग बेरोजगारी की वजह से पलायन करने को विवश नहीं हों।

Share this News...