गया के विष्णु पद मंदिर में अहिंदू प्रवेश वर्जित,नीतीश के साथ मंत्री इसराइल मंसूरी के प्रवेश पर बवाल

: बिहार के गया में आगामी 9 सितंबर से 25 सितंबर तक विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला-2022 महासंगम का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को गया पहुंचे और पितृपक्ष मेला की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी भी गर्भ गृह में सीएम नीतीश कुमार के साथ मौजूद थे। ये तस्वीर और वीडियो सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई है।

अहिंदू प्रवेश वर्जित
दरअसल, गयाजी के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर मुख्य द्वार पर अहिंदू प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी ने गर्भ गृह में मौजूद रहे और पूजा-अर्चना में शामिल हुए। इस संबंध में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया प्रभारी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश किया।

Share this News...