गांगुली बोले- हमने कोहली को टी-20 की कप्तानी छोड़ने से रोका था, नहीं माने तो वनडे से भी हटाना पड़ा

नई दिल्ली

विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को BCCI ने वनडे टीम का नया कप्तान बनाया है। बोर्ड ने कोहली को वनडे की कप्तानी से इस्तीफा देने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। कोई जवाब नहीं आया तो बोर्ड ने उन्हें खुद इस पद से हटा दिया। देश के चौथे नंबर के सबसे सफल वनडे कप्तान को ऐसे हटाए जाने पर आ रहे रिएक्शन के बीच खुद BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली का स्पष्टीकरण आया है।
पूर्व भारतीय कप्तान और अब बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ANI से कहा, ‘यह फैसला BCCI और चयनकर्ताओं ने मिलकर लिया है। BCCI ने विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था, लेकिन वह सहमत नहीं हुए।’​
गांगुली ने कहा, ‘​​​चयनकर्ताओं का मानना था कि लिमिटेड ओवर्स के फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान नहीं होने चाहिए। इसलिए ये फैसला लिया गया। अब विराट टेस्ट कप्तान बने रहेंगे और रोहित वनडे, टी-20 की कमान संभालेंगे।’
जब कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ी तो गांगुली ने क्या कहा था?
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले जब विराट कोहली ने इस सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी थी, तब गांगुली ने कहा था कि वे कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने से हैरान हैं।

उन्होंने कहा, विराट ने यह फैसला इंग्लैंड दौरे के बाद लिया होगा। यह कोहली का अपना फैसला है। BCCI की तरफ से कोहली पर कोई दबाव नहीं बनाया गया था। हमने उनसे कप्तानी छोड़ने को लेकर कुछ नहीं कहा था। हम ऐसा काम नहीं करते क्योंकि मैं भी खिलाड़ी रहा हूं और मैं इसे बहुत अच्छे से समझता हूं।

गांगुली ने कहा, मुझे लगता है कि इतने समय तक तीनों फॉर्मेट में कप्तान बने रहना मुश्किल होता है। मैं खुद टीम इंडिया का छह साल तक कप्तान रहा। बाहर से सब अच्छा लगता है, लेकिन अंदर कप्तान के साथ क्या हो रहा है, वह केवल कप्तान ही समझ सकता है। यह बहुत मुश्किल काम है।

गांगुली और जय शाह को किया गया ट्रोल
रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। कोहली को कप्तानी से हटाए जाने पर उनके फैन काफी नाराज नजर आए।

Share this News...