श्यामसुन्दरपुर में हाई वे पर 5 truck में 100 से ज्यादा गाय- बछड़े पकड़ा: पशु तस्करी

Chakulia,10 March. जमशेदपुर – बहरागोड़ा के बीच एनएच 49 में कोकपारा चेकपोस्ट के समीप जत्थामोड़ से बीती रात श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी काजल दुबे के नेतृत्व में मवेशियों से लदा 5 दस चक्का ट्रक ओर 1 पिकअप को पुलिस ने छापामारी कर जप्त किया. गौ तस्कर ट्रक में गाय और बछड़े को लादकर पश्चिम बंगाल की ओर ले जा रहे थे. गौ तस्करो के द्वारा गायों के साथ बछड़े भी ट्रक में अमानवीय ढंग से ठुसे गए थे जिनमे कुछ बछड़े मरे भी पाए गए है. कई बछड़ों को पैर बांधकर ट्रक के ऊपर केबिन में बोरे की तरह रखा गया था। सभी गाय और बछड़े को चाकुलिया एयरपोर्ट स्थित ध्यान फाउंडेशन गौशाला में लाया गया। अभी तक गौशाला में 70 गाय और 42 बछड़ों को लाया गया है। बताया जाता है कि 5 ट्रक और 1 पिक अप वैन में लगभग 100 गायों और बछड़ों को बिहार की ओर से लाया जा रहा था। इनमें 5 बछड़ों के मर जाने की सूचना है। एक ट्रक बरेअक डाउन हो गया है जिस कारण उस पर लदे पशुओं को अभी गौशाला नही लाया जा सका है. गौशाला में बीमार गायों और बछड़ों की तत्काल देखभाल शुरू कर दी गयी ।
क्षेत्र में बंद टैंकरों में गौ तस्करी का मामला आज फिर उजागर हुआ।हाई वे होकर गौ तस्करी वेस्ट बंगाल की ओर की जाती है। गौ मांस के धंधे में कसाई हमेशा इस तरह तस्करी करते हैं। विदेशों में निर्यात का धंधा भी जुड़ा हुआ है।सरकार गौ वंश की रक्षा के लिए सजग रहती है लेकिन तस्कर बाज नहीं आते। इस धंधे का बहुत बड़ा नेटवर्क एवं अर्थतंत्र होता है। हिंदूवादी संगठन हवा में खूब लाठियां भांजते हैं और दिखावे की राजनीति भी कर पशुधन की रक्षा से अधिक साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम करते हैं जिसकी प्रधानमंत्री ने निंदा भी की थी।

Share this News...