Jamshedpur/ Chakulia,26 Nov : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) एवं बहरागोड़ा थाना प्रभारी कुमार सौरभ के संयुक्त नेतृत्व में बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में कल रात ओडिशा के बहरमपुर से बोकारो तस्करी कर ले जा रहे 425.5 किलोग्राम गांजा ज़ब्त किया गया जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रु आंकी गयी है. पुलिस ने ट्रक के चालक एवं हेल्पर सह तीन लोगों को गिरफ्तार किया . पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर छानबीन में जुट गई है. इस संबध में NCB के अधिकारियों ने बताया कि बहरागोड़ा थाना प्रभारी कुमार सौरभ के नेतृत्व में NH 49 किनारे स्थित हाईवे बाला पेट्रोल पंप के समीप बैरिकेडिंग लगाकर उड़ीसा के बहरमपुर से बोकारो अवैध गांजा लदे एक आईसर ट्रक संख्या यूके 06 सीबी 3141 को पकड़ा गया। ट्रक में रद्दी नमक लादकर इस नमक के नीचे 425.5 किलोग्राम गांजा छिपाया गया था। थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने कहा कि यह जब्ती गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के रामपुर का निवासी वसीम खान, हेल्पर के रूप में बिहार के समस्तीपुर के शैलेंद्र राय एवं मिठु राय इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इन तीनों को जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई है. गांजा लदे ट्रक को जप्त कर थाना में रखा गया है.