गंगा मेमोरियल अस्पताल में 8 मार्च से कोरोना टीकाकरण,बीपीएल कार्डधारी, सेना परिवार, दिव्यांग, फुटपाथी लोग, कुष्ठ एवं वृद्धाश्रम में रहनेवालोंं के लिये टीकाकरण नि:शुल्क- डा एन सिंह

जमशेदपुर, 6 मई : गंगा मेमोरियल अस्पताल डिमना रोड जमशेदपुर में सोमवार 8 मार्च से कोरोना टीकाकरण शुरु होगा. अस्पताल के संचालक डा. एन सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे से अपराह्न 1 बजे तक रजिस्ट्रेशन होगा तथा डॉक्टरों द्वारा जांच की जाएगी. अपराह्न 1.30 बजे से चार बजे तक टीकाकरण होगा. डा. सिंह ने बताया कि बीपीएल कार्डधारी, सेना परिवार, दिव्यांग, फुटपाथी लोग, कुष्ठ एवं वृद्धाश्रम में रहनेवाले लोगों के लिये टीकाकरण नि:शुल्क होगा. डा. सिंह ने कहा कि उनकी मां की स्मृति में हर साल की तरह इस साल भी लगनेवाले नि:शुल्क ऑपरेशन कैंप में इन लोगों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है. इसीके तहत इनका टीकाकरण भी नि:शुल्क होगा.
इस टीकाकरण का लाभ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग उठा सकते हैं. सरकार ने निजी अस्पतालों के लिये 250 रु. प्रति टीका दर तय कर रखी है. हर व्यक्ति को दो डोज (प्रथम टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा) लेना है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के वैसे लोग भी इस टीकाकरण का लाभ उठा सकते हैं, जो किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं.

Share this News...