गंगा मेमोरियल अस्पताल- महिला के पेट से निकला 32 किलो का ट्यूमर, हॉस्पिटल में अब 15 अगस्त तक मरीजों की नि:शुल्क सर्जरी

दो महिलाओं के पेट से निकला 12 किलोग्राम से अधिक का ट्यूमर

जमशेदपुर, 4 अगस्त (रिपोर्टर): मानगो डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल में गरीब मरीजोंं की नि:शुल्क सर्जरी की जा रही है जो 15 अगस्त तक चलेगा. वहीं अस्पताल में भर्ती दो महिला मरीजों के पेट से 12 किलोग्राम का ट्यूमर सर्जरी कर निकाला गया. एक महिला मरीज के पेट से 12 किलोग्राम का जबकि दूसरे के पेट से 32 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला गया.
हॉस्पिटल के संचालक डा. नागेन्द्र सिंह ने कहा कि अपनी मां की याद में दो महिना तक गरीब मरीजों की जांच कर उसकी सर्जरी की जाती. इस बार 427 मरीजों की सर्जरी का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 360 गरीब मरीज की सर्जरी की चुकी है . उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए कैम्प को 15 अगस्त तक बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि यदि कोई गरीब मरीज है तो आकर सम्पर्क कर सकते हैं. अब तक 16 हजार नि:शुल्क सर्जरी का लक्ष्य है. 427 मरीजों की सर्जरी को पूरा करने के बाद लक्ष्य पूरा हो जाएगा. मरीजों की जांच व सर्जरी के लिए कैम्प लगाया गया था जिसमें घाटशिला की बड़ाजुडी की तीन महिलाओं को सर्जरी की जरूरत थी जिनका चयन कर अस्पताल में नि:शुल्क सर्जरी की गई. उन्होंने कहा कि दो महिला मरीजों के पेट से 12 किलोग्राम से अधिक की सर्जरी कर ट्यूमर निकाला गया जबकि एक अन्य महिला के पेट से 32 किलोग्राम का ट्यूटर सर्जरी कर निकाला गया. उन्होंने कहा कि मरीज पैसे के अभाव में कई महीने से पेट में ट्यूमर लेकर भटक रही थी.

Share this News...