जमशेदपुर 26 अक्टूबर संवाददाता चाकुलिया निवासी सुंदर महान महतो के 2 साल के बच्चे जयराम महतो के पित्त की थैली में मौजूद असंख्य पत्थर को आज गंगा मेमोरियल अस्पताल में सफल ऑपरेशन कर निकाला गया । दूरबीन विधि की विकसित तकनीक के जरिए करीब 15 मिनट में यह सफल ऑपरेशन संपन्न हुआ।
2 साल का यह बच्चा पिछले कुछ समय से दर्द की वजह से हमेशा रोता रहता था। मां का दूध पीने के बाद भी उसका रोना बंद नहीं होता था। स्थानीय डॉक्टरों से इलाज कराने पर कोई लाभ नहीं हुआ। अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से पता चला कि पित्त की थैली में पत्थर है। उसके बाद बच्चे को लेकर उसके माता-पिता कई अस्पताल गये लेकिन बच्चे की कम उम्र और बेहोशी के खतरे को देखते हुए केवल दवा देकर बच्चे को छोड़ दिया जाता था । लेकिन बच्चे की तकलीफ कम नहीं हो रही थी आखिर में गंगा मेमोरियल अस्पताल में बच्चे को उसके माता-पिता इलाज के लिए लेकर आए। अस्पताल के संचालक, प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर एन सिंह की अगुवाई में नई तकनीक से सफल ऑपरेशन किया गया । बेहोशी के चिकित्सक रूद्र प्रताप ने इस ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाई । इनके अलावे चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक और फिजीशियन रामकुमार भी शामिल रहे.
डॉक्टर सिंह के अनुसार निजी अस्पतालों में इस बच्चे को 3 से 5 दिनों तक आईसीयू में रखना पड़ता और वहां खर्च लाखों में हो जाता, लेकिन गंगा मेमोरियल अस्पताल में नाम मात्र के खर्च में 2 साल के मासूम बच्चे का सफल ऑपरेशन हो गया । डॉ सिंह, जिन्हें दो दिन पहले आदित्यपुर में एक कार्यक्रम में उनकी सेवा के लिये केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सम्मानित किया, को सर्जरी के क्षेत्र में 32 साल का लंबा अनुभव है। उन्होंने एक लाख से अधिक ऑपरेशन किए हैं, लेकिन केवल 2 साल के उम्र के बच्चे का उनके जीवन का यह पहला ऑपरेशन है जिसे वे सर्जरी के क्षेत्र के जीवन में एक बड़ी कामयाबी के रूप में भी देख रहे हैं ।