ंगंगा मेमोरियल हॉस्पिटल में नि:शुल्क ऑपरेशन कैम्प का समापन दो मई को

जमशेदपुर, 27 मईं (रिपोर्टर): मानगो डिमना रोड स्थित गंगा मेमोरियल हॉस्पिटल में दो महीने चल रहे नि:शुल्क ऑपरेशन कैम्प का समापन दो मई को होगा. हॉस्पिटल के संचालक डा. नागेन्द्र सिंह ने कहा कि नि:शुल्क ऑपरेशन कैम्प दो मार्च से शुरू किया गया है जो दो मई तक चलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच के बाद जरूरतमंद मरीजों का चयन किया जाता है. उन्होंने कहा कि चयन का आधार बीपीएल कार्ड, सेवा परिवार से जुड़े लोग, दिव्यांग, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी, दिहाड़ी मजदूर व रिक्शा, टेम्पो चालक, ठेला वाले व सब्जी विकेता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कैम्प में पित्त की थैली में पत्थर, अपेंडिक्स, ओवरी में ट्यूमर, यूट्रस में ट्यूमर, हड्डी टूटने, किडनी या पेशाब नली में पत्थर, ईएनटी, प्लास्टिक सर्जरी आदि शामिल है. उन्होंने कहा कि मरीओं का ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉक्टरों से कराया जा रहा है. मरीजों को सिर्फ जांच का पैसा लगता है इसके अलावा अन्य नि:शुल्क है. उन्होंने कहा कि जरूरी होने पर ऑपरेशन का तारीख बढ़ायी जाएगी.

Share this News...