Mla संजीव सरदार ने की गंगा मेमोरियल अस्पताल को एम्बुलेंस देने की घोषणा
पोटका: पोटका में गंगा मेमोरियल अस्पताल मानगो जमशेदपुर की ओर से एक दिवसीय मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को किया गया. शिविर मे पोटका के अलावा जमशेदपुर, रांजनगर, मुसाबनी, घाटशिला, डुमरिया, बहरागोड़ा आदि प्रखंड क्षेत्र से कुल 461 मरीज पहुंचे, जिनके स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. इस दौरान 100 से अधिक मरीजों का चयन नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार एवं गंगा मेमोरियल ऑस्पताल के प्रमुख डॉ नागेंद्र सिंह ने किया . मौके पर गंगा मेमोरियल ऑस्पताल के प्रमुख डॉ नागेंद्र सिंह ने कहा कि पोटका के विधायक संजीव सरदार लोगों की सेवा मे कमी नहीं करते है. उनका भी यही उद्देश्य है कि चिकित्सा के अभाव में किसी की मौत नहीं हो. कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम के पूर्व सीएस डॉ ए के लाल, जिप सदस्य हीरणमय दास, पूर्व जिप सदस्य चंद्रावती महतो, उपप्रमुख उर्मिला सामाद, मुखिया अमृत माझी, पंसस चरण सिंह, आंदोलनकारी नेता सुनील महतो, बबलू चौधरी, सुधीर सोरेन, भागात बास्के, पूर्व मुखिया दीपांतरी सरदार, उपमुखिया सहदेव पात्र, ग्राम प्रधान श्यामचरण सरदार, विश्वनाथ सोरेन, अर्धेंदु गोप, वार्ड सदस्य अबंती सरदार, छंदारानी सिंह, डोबो चाकिया, अब्दुल रहमान आदि उपस्थित थे.