जमशेदपुर में एक सुपरर स्पेशलिटी अस्पताल खोलने की है – डा एन सिंह
पोटका 21 फरवरी : विधायक संजीव सरदार की पहल पर रविवार को तेंतला पंचायत भवन परिसर में एकदिवसीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य चिकित्सा में 550 ग्रामीणों का इलाज कर दवा दी गयी। शिविर का आयोजन गंगा मेमोरियल अस्पताल जमशेदपुर द्वारा किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार, सम्मानित अतिथि डा.नागेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद चंद्रावती महतो व मुखिया दीपातंरी सरदार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने मौके पर कहा कि चुनाव में किए वायदे के तहत यह दूसरा मेगा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि गंगा मेमोरियल अस्पताल गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है। शिविर का उद्येश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को बेहतर इलाज मिल सके। पैसे के अभाव में गरीब लोग बीमारी से असमय दम तोड़ देते हैं।
अपने संबोधन में डा.नागेंद्र सिंह ने कहा मेरे पिताजी का इलाज के अभाव में निधन के उपरांत मां ने मुझे डाक्टर बनकर गरीबों की नि:शुल्क इलाज का आदेश दिया था।मां के आदेश पर मैं 30 वर्षों से गांवों में गरीबों का मुफ्त इलाज और आपरेशन किया हूं। अब तक 14500 लोगों का आपरेशन कर चुका। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा जमशेदपुर में एक सुपरर स्पेशलिटी अस्पताल खोलने की है जहां सभी गंभीर बीमारियों का इलाज हो सके। इसके लिए सरकार से जमीन की मांग कर रहा हूं लेकिन अफसोस अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया गया। शिविर में प्रसिद्ध सर्जन डा.नागेंद्र सिंह ,किडनी रोग विशेषज्ञ डा.सुजीत कुमार,स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.बेला, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.सूरज मुर्मू, दंत रोग विशेषज्ञ डा.एस एस चक्रवर्ती, जेनरल फीजिशियन डा.एस कुमार, यूरोलॉजिस्ट डा.हरप्रीत सिंह ने सेवा दिया। शिविर में पैथोलॉजी जांच सेवा भी उपलब्ध था। शिविर में 100 लोगों का चयन विभिन्न आपरेशन के लिए किया गया। इन सभी का मुफ्त आपरेशन गंगा मेमोरियल अस्पताल जमशेदपुर में किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील महतो, वार्ड सदस्य गुरूचरण सरदार, ग्राम प्रधान श्यामचरण सरदार, लाल सरदार, अर्धेंदु गोप, असीत सरदार,प्रेमचंद सरदार, प्ररंजन सरदार, मनोरंजन सरदार, देव पालित सहित उपस्थित थे।