इस मामले में जानकारी देते हुए धनबाद पुलिस ने बताया कि कांड संख्या 284/2021 के तहत प्रिंस खान उर्फ हैदर अली, उसके भाई गोपी खान उर्फ जियाउल रहमान और पिता नाशीर खान जो की कमर मकदूमी रोड के निवासी है। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश होना है नहीं तो 30 दिनों के बाद घर की कुर्की जब्ती की जायेगी।
Gang of wasseypur का यह बदमाश Dubai में बैठकर धनबाद में हत्या और रंगदारी वसूली का अपराध चलाता है. इस पर लगभग 50 मामले दर्ज हुए हैं. Interpol ने look out नोटिस जारी किया है.
एक ज़माने में धनबाद Mafia के नाम से दहशत कायम करने वाले बहुचर्चित coal mafia के परिवार को भी इसने video जारी कर चुनौती दी है.
CM हेमंत सोरेन ने दो दिन पहले ही DGP को Jharkhand में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए हर कारवाई करने का निर्देश दिया है. लोग उत्सुकता से देख रहे हैं कि Gang of wasseypur के dubai में बैठे इस अपराधी के criminal network को पुलिस कैसे तोड़ती है .