चांडिल ,2 Oct: गांधी जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के निर्देशानुसार नीमडीह प्रखंड के जुगिलोंग गांव में ग्रामीणों ने सामाजिक कुप्रथा दूर करने का संकल्प लिया। इस दौरान बाल श्रम, बाल विवाह, डायन प्रथा आदि के संबंध में कानूनी जानकारी दी गई। गांव में प्रभातफेरी निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव को सही रूप से मनाते हुए कुप्रथा से दूर रहने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर पी एल जी शुभंकर महतो, प्रदीप दास, स्नेहलता महतो, सुलोचना प्रमाणिक आदि उपस्थित थे।