दिलीप भारद्वाज बने इंटक प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी,बिल्डर दीपक मंगलम ने की जानमाल की रक्षा की गुहार

Gamharia,3 Feb : टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के कर्मचारी दिलीप भारद्वाज को इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस सोशल मीडिया का झारखंड प्रभारी बनाया गया है। केंद्रीय कमिटी ने इस संबंध में पत्र जारी कर झारखंड इंटक को सूचना दी है। दिलीप भारद्वाज पहले पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस संगठन सचिव और जमशेदपुर नगर एनएसयूआई के अध्यक्ष रह चुके हैं। इंटक के नेशनल सोशल मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा ने मनोनयन से सम्बद्ध पत्र जारी कर यह सूचना दी है। इसकी सूचना प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय को दी गयी है।

बिल्डर दीपक मंगलम ने लगायी जानमाल की रक्षा की गुहार

Gamharia,3 Feb: साई आंचल में बिल्डर एवं अपार्टमेंट के ऑनर के बीच चल रहे विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आदित्यपुर थाना में दोनों पक्षों की ओर से आवेदन देकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया गया है। पुलिस इस मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही है। गुरुवार को बिल्डर दीपक कुमार मंगलम ने जिला प्रशासन से जान माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने प्रेस वार्ता के माध्यम से कई नामजद लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा साई आंचल परिसर में रह रहे एक फ्लैट ऑनर आनंद श्रीवास्तव समेत कई अन्य ने एक सोची समझी साजिश के तहत मुझे परेशान कर जान के पीछे पड़े है। मुझे पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गयी है। कहा कि जुस्को के बिजली बिल का भुगतान नहीं करने एवं अन्य लोगों को भी नहीं देने के लिए भड़काने, जुस्को की मीटर के साथ छेड़छाड़ करने आदि के मामले में आनंद श्रीवास्तव के खिलाफ आदित्यपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है। उन्होंने कहा कि श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगी परिसर में लिए फ्लैट में शराब का सेवन कर गाली गलौज करते हैं। इससे फ्लैट वासी खौफ में रहते हैं। जिला प्रशासन एवं पुलिस से इस मामले के सभी नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने एवं उन्हें सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।

पिंडराबेड़ा में दिवंगत बंटी सिंह को कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि

Gaharai,3 Feb : नागपुरी सुपरस्टार बंटी सिंह के निधन पर रापचा पंचायत के पिंडराबेड़ा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित विभिन्न मंचों के कलाकारों ने बंटी सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर कलाकारों में कांड्रा निवासी प्रदीप कुमार ने कहा कि बंटी सिंह का निधन नागपुरी जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में होना संभव नहीं है। इस मौके पर कलाकारों में आदिवासी फिल्म के एक्टर एंड प्रोड्यूसर सुनील हांसदा, अजय कुँभकार, डायरेक्टर सुभाष तंतुबाई, विशाल कुमार मछुआ, डायरेक्टर एंड कोरियोग्राफर, अजय कर्मकार, निधि गुप्ता, मनसा सताती, राजन कर्मकार, सुरेश टूडू, सोराय बेसरा आदि उपस्थित थे।

Share this News...