*फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव सतनाम सिंह गंभीर ने अपील की है की कोरोना वायरस के बढ़ते रूप को देखते हुए इंडीयन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर देना चाहिए । कोरोना वायरस के कारण देश में बड़ी गिनती में मौतें हो रही है इस समय देश काफ़ी खराब हालात से गुजर रहा है इसको ध्यान में रखते हुए बाक़ी मैचों को स्थगित कर देना चाहिए । सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की देश के मौजूदा हालात को देखते हुए इस तरह के मनोरंजन नही होने चाहिये। इस समय देश के लोगों की जान कैसे बचाई जाये ये सोचना चाहिए नाक़ि मनोरंजन के लिए क्रिकेट होना चाहिए उन्होंने कहा कि एक तरफ़ देश में हर तरफ़ लाशों ढेर लगे है ओर दूसरी तरफ़ मनोरंजन के लिए आइपीएल देश के लोगों को क़तई मंज़ूर नही होना चाहिए । ज्ञात हो की कोरोना वायरस के कारण सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन ने मार्च महीने में होने वाला सिख प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिया था ।