गालूडीह बराज डैम का 11 नम्बर गेट हुआ लॉक ,22 हज़ार क्युसेक्स लीटर पानी बहने की आशंका

घाटशिला

स्वर्णरेखा परियोजना के तहत गालूडीह बराज डैम का 11 नंबर गेट का गुरुवार के दिन लॉक होने की बात बताई जा रही है,इस सम्बंध में जानकारी मिली कि गालूडीह बराज डैम के गेट में स्काडा कंप्यूटर सिस्टम से बराज के गेटों को ऑपरेट किया जाता है,प्राप्त जानकारी के अनुसार इन गेट में से 11 नंबर गेट काम नहीं करने के कारण बन्द नहीं हो पा रहा,जिस कारण लगभग 22 हज़ार क्युसेक्स लीटर पानी का डैम से बह जाने की बात कही जा रही है।जानकारी हो कि स्वर्णरेखा परियोजना के इस डैम का पानी ओडिशा राज्य को जाता है,जानकारी के अनुसार विभागीय पदाधिकारी व सम्बंधित कार्य के ठेकेदार ग्रेहाउंड इंजीनियरिंग प्राइवेट द्वारा देर रात तक किसी भी तरह से गेट को बंद करने के उपाय किया जा रहा था।जानकारी प्राप्त हुई कि सम्बंधित ठेकेदार को यह कार्य करीब 4 वर्ष पहले मिला थी, परन्तु अब तक सुचारू रूप से इसे पूरा नहीं किया गया

Share this News...