जमशेदपुर, 24 अगस्त : फ्री लीगल एड कमिटी के दिवंगत अध्यक्ष गिरजा शंकर जायसवाल की पहली पुण्यतिथि पर आज उनके द्वारा लिखित पुस्तक ‘आस्था की ओरÓ का एक अत्यंत भावुक माहौल के बीच विमोचन किया गया. बिष्टुपुर तुलसी भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि बोकारो से पधारे सुखनंदन सिंह ‘सदयÓ (अध्यक्ष, भारती साहित्य परिषद), पद्मश्री छुटनी महतो, जमशेदपुर बार एसोसिएशन के सचिव अनिल तिवारी, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, कोल्हान विवि की व्याख्याता डा. रागिनी भूषण ने तुलसी भवन में आयोजित समारोह में पुस्तक का विमोचन किया. पिछले साल 24 अगस्त को श्री जायसवाल का निधन हो गया था. उसके पहले उन्होंने पुस्तक की पांडुलिपि तैयार कर ली थी. उनकी पत्नी आदर्श सेवा संस्थान की महासचिव प्रभा जायसवाल ने उन कठिन प्रसंगों का जिक्र किया, जिनके बीच अल्प समय में पुस्तक छपकर आज लोगों के हाथों आई.
उन्होंने बताया कि पुस्तक प्रकाशन का उन्हें कोई अनुभव नहीं था, मगर इस पूरे अभियान में मुख्य अतिथि श्री सदय नेशनल बुक ट्रस्ट की भाषा सलाहकार डा. कुमुद शर्मा, पुत्र अनुराग रंजन एवं अन्य लोगों का भरपूर सहयोग मिला, जिसकी बदौलत पुस्तक का प्रकाशन समय पर संभव हो पाया. उनकी इच्छा थी कि प्रथम पुण्यतिथि पर ही पुस्तक लोगों के हाथों सौंपी जाए. तमाम वक्ताओं ने स्व. जायसवाल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व की चर्चा की एवं पुस्तक को पठनीय बताया. कार्यक्रम में अंजली बोस, जवाहरलाल शर्मा, डा. निर्मला शुक्ला, प्रेमचंद, पद्मा मिश्रा, डा. अनिता शर्मा सहित काफी संख्या में श्री जायसवाल को करीब से जाननेवाले लोग तथा उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. लखी दास ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं स्व. जायसवाल के भाई भवानी शंकर जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जूम एप के जरिये देश-विदेश से काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम से जुड़े.