फुसरो में एक दिवसीय 35वाँ सम्मेलन कल, वीर बसावन और मिथलेश के प्रयास से एक मजबूत श्रमिक संगठन की मिली पहचान

बेरमो ( बोकारो)
हिंद मजदूर सभा से संबद्ध कोलफील्ड मजदूर यूनियन का एक महत्वपूर्ण सम्मेलन फुसरो बाजार स्थित अवध सिनेमा हॉल स्थित विवाह मंडप में 3 मार्च बुधवार को होगा ।उक्त जानकारी ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव आर उनेश ने देते हुए कहा कि मुख्य अतिथि हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू होंगे। बीएंडक़े एरिया के कार्यकारी अध्यक्ष रणविजय सिंह और केंद्रीय कमेटी के सदस्य बैजनाथ सिंह ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में भी सीएमयू मजदूर हितो की रक्षा के लिए दृठता से प्रयास करता रहेगा। ज्ञातव्य हो कि भारत के आजादी के साथ ही वर्ष 1947 में इस संगठन का अभिउदय हुआ। वीर वसावन सिंह, मिथिलेश कुमार सिन्हा, चुनचुन प्रसाद सिंह ,जेपी सिंह आजाद, कमला बाबू, मथुरा प्रसाद केसरी, नरसिंह सिंह ,और बसंत राय ने इस युनियन का गठन स्टेट कोलियरी मजदूर यूनियन के नाम से किया,जो बाद में 1956 मे एनसीडीसी के समय मे कोल फील्ड मजदूर यूनियन के नाम से विख्यात हुआ और हिन्द मजदूर सभा से संबधता प्राप्त हुई । मिथिलेश कुमार सिन्हा महासचिव पद बनाये गये। उनके निधन के बाद 1992 में कमला सिन्हा महासचिव बनाए गए । वर्ष 1970 और 80 के बीच में जे बी राघवन, रामप्रसाद सिंह,चुनचुन सिंह, संतन सिंह,सूरज नाथ सिंह ,त्रिपित नारायण सिंह,इम्तियाज हुसैन, शंकर दयाल सिंह,शोएब खान, मोहम्मद कादरी ने सगठन को मजबूत करने का काम किया।बाद में सुधीर किसन,उर्फ भोला , बसंत कुमार सिंह नवल प्रसाद सिंह ,मधुसूदन भट्टाचार्य, महेंद्र मंडल , डी पी सिंह सहित कई लोग यूनियन से जुड़े और संगठन को मजबूत किया। वर्तमान में केंद्रीय अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह और महामंत्री रघुनंदन राघवन, के नेतृत्व में संगठन काम कर रहा है।

Share this News...