विशाखा राय और अरमान मिश्रा बने फ्रेश फेस ग्रांड फिनाले के विजेता

मुंबई, 22 अप्रैल : ज्वाय टाइम्स फ्रैश सीजन 14 में लड़कियों के वर्ग में पुणे सिमबोसिस सेंटर फार मीडिया एंड कम्युनिकेशन की विशाखा राय और इसी संस्थान के अरमान मिश्रा लडक़ो के वर्ग में विजेता घोषित किये गये. मुंबई में आयोजित ग्रांड फिनाले में देश के अलग-अलग हिस्सों के कालेजों के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. पूरे देश से उभरती प्रतिभाओ के लिए आयोजित प्रतियोगिता में हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया था. कई राउंड ओडिशन एवं सेशन के बाद 18 फाइनलिस्ट एवं दो ज्वाय वाइल्ड कार्ड की ग्रांड फिनाले में इंट्री मिली थी. अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एवं फेमिना मिस इंडिया वल्र्ड 2022 सिनी शेट्टी अतिथि के रूप में मौजूद थीं.
इंडिया फ्रेश फेस विजेता
लड़कियों का वर्ग
विजेता विशाखा राय पुणे, फस्र्ट रनर्सअप, रिया सिंघा अमदाबाद, सेकंड रनर्सअप विधि दिल्ली,
लडक़ों का वर्ग
विजेता अरमान मिश्रा पुणे, फस्र्ट रनर्सअप अर्चित सेटेगर मुंबई, सेकंड रनर्सअप आनंद द्विवेदी लखनऊ.

Share this News...