Gamharia: विद्युत तार की चपेट में आने से फुटबालर की मौत, रात भर शव पड़ा रहा लावारिस

Gamharia,6 Dec: विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से आनंदपुर निवासी 28 वर्षीय भीम सोरेन की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना कल रात हुई।नप्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भीम सोरेन अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उनके घर के समीप स्थित विद्युत पोल से अचानक तार टूटकर उसपर गिर पड़ा। विद्युत प्रवाह जारी रहने के कारण करंट से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि भीम सोरेन कही फुटबाल खेलने गया था जहाँ से रात साढ़े नौ बजे वापस लौटा था। सोमवार की सुबह करीब साढ़े छः बजे उसका शव घर के समीप पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुँची आदित्यपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। झामुमो आदित्यपुर नगर अध्यक्ष दीपक मंडल ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मंत्री चम्पई सोरेन को देकर उनसे मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया गया है।

Share this News...