सुरुबारी सरदार को बेस्ट प्लेयर,रिंकी नायक को सबसे अधिक गोल करने के लिए पुरस्कार
जमशेदपुर 15 मार्च।
पोटका के चांपी स्टेडियम में सामाजिक संस्था युवा की ओर से बाल विवाह के खिलाफ एवं लैंगिक समानता के लिए जागरुकता हेतु महिला फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का खिताब सिदिरसाई गांव की लडकियों ने तथा उपविजेता का खिताब तुडी गांव की लडकियों ने जीता। सुभाषिनी सरदार को बेस्ट गोलकीपर,सुरुबारी सरदार को बेस्ट प्लेयर,रिंकी नायक को सबसे अधिक गोल करने के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया। खिलाडियों को मुख्य अतिथि समाजसेविका अंजली बोस, तंेतला पंचायत की मुखिया दीपांतरी सरदार,युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने पुरस्कार प्रदान किया।
टूर्नामेंट में 12 गांवों की टीमें शामिल हुई। खेल का संचालन बाबू लाल सरदार ने किया।कमटेंटर के रुप में राजेश नायक एवं अनुराग थे। टूर्नामेंट का आयोजन क्रिया,नई दिल्ली एवं गल्र्स फस्र्ट फंड के सहयोग से किया गया।टूर्नामेंट को सफल बनाने में चन्द्रकला मुंडा,रीला सरदार,अंजना देवगम,ज्योति हेम्ब्रम,रीतिका,मायनो,अबंती सरदार,अनिल बोदरा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि गांव की लडकियों को विभिन्न प्रशिक्षणों के माध्यम से जागरुक एवं शिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।फुटबाॅल को सशक्त माध्यम मानते हुए युवा पोटका में महिला फुटबाॅल को बढाावा दे रही है।