खिलाड़ियों को परोसा गया शौचालय में रखा हुआ खाना , केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

UP के सहारनपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को परोसे जाने वाले चावलों से भरा बर्तन शौचालय में रखा हुआ था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं. वहीं अब इस मामले में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैंने आरोपी ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मैंने यह भी निर्देश दिया है कि ठेकेदार को भविष्य के लिए ब्लैकलिस्ट में डाल दिया जाए.”
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि सहारनपुर जिले में शुक्रवार (16 सितंबर) से शुरू हुए तीन दिवसीय स्टेट लेवल अंडर-17 गर्ल्स कबड्डी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे करीब 200 खिलाड़ियों को कथित तौर पर शौचालय में रखा हुआ चावल परोसा गया. सहारनपुर के खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज किया है.

उन्होंने कहा, “यहां खिलाड़ियों को परोसा जाने वाला खाना अच्छी गुणवत्ता का होता है. स्विमिंग पूल के पास पारंपरिक तरीके से ईंट का चूल्हा बनाया जाता है और उन पर बड़े बर्तनों में चावल, दाल और सब्जी आदि खाना पकाया जाता है.”

कैंप में मौजूद खिलाड़ी ने क्या कहा?

वहीं, कैंप के एक खिलाड़ी ने कहा, “बर्तन से पके हुए चावल को एक बड़ी प्लेट में निकालकर शौचालय के फर्श पर रख दिया गया था. चावल की थाली के पास कागज के एक टुकड़े पर बची हुई ‘पूरी’ थी. फिर उन्हीं चावलों को खिलाड़ियों को दोपहर के भोजन में परोसा गया था.”

Share this News...