गुवा संवाददाता। शनिवार से मंगलवार चार दिनों तक हुई रही लगातार छिटपुट बारिश से एक और जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था, वही बुधवार सुबह से बड़ाजामदा,गुवा एवं इसके आस पास क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। इस दौरान लगातार हुई चार दिनों तक बारिश के कारण बड़ी ठंड से लोग अपने घरों से गर्म कपड़े पहनकर निकलते देखा गया। सड़के सुनसान रही। बडाजामदा बाजार में बुधवार को लगने वाली हाट में बहुत ही कम लोगों को देखा गया। सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी बेचने वाले को हुई। बढ़ी ठंड के कारण ग्रामीण अपने घरों में ही रहे। बुधवार से बादल छटने के बाद सूरज की किरणें लोगों को देखने मिली।