जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने जलमग्न गांवों में वितरण की राहत सामग्री

चांडिल। विगत दो दिन के भारी बारिश से चांडिल डैम के किनारे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्थित दो दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गया। इस दौरान कुकडु प्रखंड के कुम्हारी, दयापुर, झापगोड़ा, अमाबुरु आदि गांव जलमग्न हो गया। इन गांवों के निवासियों के समक्ष भोजन, चिकित्सा, रात्रि निवास आदि की समस्याएं उत्पन्न हो गया। प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए सोमवार को सरायकेला खरसावां के जिला परिषद प्रतिनिधि सह झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर राहत सामग्रियों का वितरण किया। सुनील कुमार महतो ने कहा कि सुवर्णरेखा परियोजना के वरीय अधिकारियों के लापरवाही से हर साल चांडिल डैम किनारे स्थित गांव में निवास करने वाले लोगों को बारिश के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों को परेशान करने वाले पदाधिकारियों की रवैया सहन नहीं किया जायेगा। विभाग अविलंब सम्पूर्ण पुनर्वास सुविधा उपलब्ध करायें और पूर्ण मुआवजा भुगतान करें अन्यथा सुवर्णरेखा परियोजना कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर रामनाथ महतो, अशोक कुमार महतो, रामप्रसाद महतो, गंगाधर महतो, पंचानन महतो, उकिल चंद्र महतो, रोहिन महतो, श्रीदाम महतो आदि उपस्थित थे।

Share this News...