india england पहला टी-20 आज:टी-20 में भी 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है team india

अहमदाबाद

टेस्ट में इंग्लैंड को शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया अब टी-20 सीरीज के लिए तैयार है। दोनों टीम के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट की तरह टी-20 में भी भारतीय टीम 3 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है। वहीं, अक्षर पटेल की 3 साल और पेसर भुवनेश्वर कुमार की डेढ़ साल बाद टीम में वापसी भी हो सकती है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्पिन स्पेशलिस्ट युजवेंद्र चहल के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। बैटिंग पिच होने पर इन दोनों ऑलराउंडर्स में से किसी एक को बाहर भी बैठाया जा सकता है, हालांकि इसकी उम्मीद बेहद कम है, क्योंकि दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। अक्षर ने पिछला टी-20 24 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था।

टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सीरीज में एक्सपेरिमेंट करना चाहेगी टीम इंडिया
इस साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में ही टी-20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में भारतीय टीम इस 5 टी-20 की सीरीज में प्लेइंग-11 और पिच को लेकर काफी कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती है। जैसे तीन स्पिनर्स के साथ उतरना। इसमें भी बैटिंग ऑलराउंडर्स को तरजीह देना, ताकि बैटिंग भी आक्रामक हो सके। पंड्या, सुंदर, अक्षर और शार्दूल अच्छे हिटर हैं।

भुवी और शार्दूल के साथ हार्दिक होंगे तीसरे तेज गेंदबाज
तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर का खेलना लगभग तय है। वे डेढ़ साल बाद टीम में वापसी करेंगे। भुवनेश्वर ने पिछला टी-20 11 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। तब मुंबई में खेले गए मुकाबले में भारत 67 रन से जीता था। यदि हार्दिक पंड्या बॉलिंग करते हैं, तो एक और तेज गेंदबाज खिलाया जा सकता है। वह शार्दूल ठाकुर या टी नटराजन में से कोई एक होगा। हालांकि शार्दूल को बैटिंग ऑलराउंडर होने का फायदा मिल सकता है। वहीं, हार्दिक का बॉलिंग करना तय है। ऐसे में तीसरे पेसर वही होंगे।

Share this News...