जमशेदपुर
जमशेदपुर शहर के सोनारी सी रोड शुक्रवार सुबह एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. सोनारी थाना क्षेत्र के सी रोड स्थित वेस्ट ले आउट में अपराधियों ने एक युवक पर गोलियां चलाई. घायल युवक को एमजीएम अस्पताल भेजा गया. जहां रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई. Jamshedur : सोनारी वेस्ट ले आउट जैसे पॉश इलाके में आज सुबह गोलीबारी कर हत्या की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया. वेस्ट ले आउट के सी रोड स्थित जोजो पान दुकान के ठीक पीछे बने चबूतरे के पास सोनारी मस्ज़िद रोड के सामने रहनेवाले अजय शाह को सुबह कुछ अपराधकर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मरनेवाले चार लोग बताये जाते हैं. घटना को अंजाम देकर वे आराम से चलते बने. लोगों ने बताया कि दो लोग रोड से नीचे रामनगर मैला टंकी की ओर तथा दो लोग कागलनगर बाजार की ओर भागे. सूचना पाकर सिटी एसपी और सोनारी थाना के पुलिस पहुची और जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अजय शाह अपने बच्चे को कदमा स्कूल छोड़कर लौटे थे और जोजो पान दुकान में रुककर कुछ लेने लगा. इस बीच चार लोग वहां पहुँचे, जिसके साथ किसी बात को लेकर उसकी बहस होने लगी. चारों हमलावर उसे दुकान के पीछे लेकर गए और 4-5 गोली बिल्कुल सटाकर मार दी. गोली लगते ही वह गिर पड़ा, जिसे देख हमलावर भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने भी डर से उनलोगों को पकड़ने की हिम्मत नही की. कुछ लोगों ने बताया कि गाड़ी और शव को पुलिस ले गयी, जिसकी जांच की जा रही है.
उधर, घटना की सुचना मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक के विजय शंकर, डीएसपी हेडक्वार्टर टू कमल किशोर समेत सोनारी, कदमा की पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. गोली लगने से घायल अजय को एमजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वैसे पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है. मृतक खुटाडीह क्षेत्र का निवासी था. जब वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर आ रहा था, तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. घटना स्थल से पुलिस ने 5 से 6 खाली खोखा बरामद किया है. सिटी एसपी ने बताया की घटना की जांच की जा रही है.