आसनबनी – गर्लफ्रैंड को घुमाने गए युवक को गोली मारी

जमशेदपुर
गोविंदपुर से आगे आसनबनी के पास अज्ञात अपराधियों ने बिरसानगर जोन बी निवासी मनोज महतो को गोली मार दी है. जिसको आनन-फानन में किसी तरह टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया. अपराधी की गोली युवक की छाती में लगी है. गोविंदपुर से आगे जादूगोड़ा थाना क्षेत्र की यह घटना है. बताया जाता है कि बिरसानगर से युवक एक बाइक पर अपनी बारीडीह निवासी गर्लफ्रेंड को लेकर आसनबनी स्थित शिव मंदिर गया था, जहां से लौटते वक्त अपराधियों ने उसको रोका और बाइक छोड़कर जाने को बोला गया. जब युवक ने इसका प्रतिवाद किया तो उसको अपराधियों ने छाती में गोली मार दी. युवक लहूलुहान हो गया. गर्लफ्रेंड चिल्लाने लगी तो युवक वहां से भाग निकले. युवती के आग्रह पर स्थानीय लोग युवक को उठाकर पास के एक नर्सिग होम ले गए, लेकिन वहां देखने में असमर्थता जताई गई, जिसके बाद युवक को लेकर टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि छाती में फंसी गोली को खुद मनोज ने छाती में फंसी गोली को हाथ से निकाला और घाव पकड़ कर अस्पताल पहुंच गया. जादूगोड़ा के पास बिरसा नगर के युवक मनोज महत्व को छाती पर अपराधियों ने गोली मारी थी. गोली उसके सीने के ऊपर फस गई थी. युवक ने सीने के ऊपर से ही गोली को खुद बाहर निकाल लिया और फेंक दिया और अपने हाथ से जख्म पकड़कर अस्पताल पहुंच गया टाटा मोटर्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है जहां उसकी स्थिति पर लगी नजर रखी जा रही है.

Share this News...