Gamharia,29 May: टाटा कांड्रा मुख्यमार्ग पर कृष्णा मेडिकल स्टोर ,गम्हरिया में अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। पता चला है कि अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की। घटना की सूचना पाकर पहुँचे आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने दुकानदार से जानकारी ली। पुलिस ने घटना स्थल से दो खो खोखे तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया । अपराधियों की संख्या पांच बताई गई । दुकानदार कृष्णा गुप्ता ने बताया कि करीब साढ़े नौ बजे पांच अपराधियों ने बच्चे के लिए दवाई की मांग की। इस दौरान जल्दी दवाई देने की बात पर हल्की कहा सुनी हो गई। दवाई लेने के बाद एक युवक पिस्टल से फायरिंग करते हुए दुकान से बाहर भागा। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। थाना प्रभारी श्री दुबे ने बताया कि फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जाएगी।