जीटी रोड धनबाद- शान-ए-पंजाब होटल,तोपचांची में भीषण आग,लाखों की संपत्ति जलकर राख

धनबाद के जीटी रोड पर तोपचांची स्थित शान-ए-पंजाब होटल में गुरुवार की देर रात भीषण आग लग गई। होटल के अगले हिस्से में ही बनी किचन से आग भड़क गई। ऊपर प्लास्टिक की सीट होने से आग काफी तेजी से फैल गई। इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। जिस समय आग लगी उस वक्त होटल में 100 से भी अधिक ग्राहक मौजूद थे। होटल कर्मियों ने सूझबूझ दिखा कर किसी तरह आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि होटल के किचन में आग गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी। उस वक्त किचन होटल में और आठ गैस सिलेंडर रखे थे। जिसमे आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि होटल के किचन से अचानक लपटें उठने लगी। हवा भी चल रही थी। आग प्लास्टिक शीट तक पहुंच गई। इसके बाद आग तेजी से बढ़ती चली गई। ऊपरी तल के कमरों में ग्राहक ठहरे हुए थे। उनको कर्मचारियों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और होटल कर्मियों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को भी आग लगने की सूचना दी, लेकिन जबतक अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचती तबतक ग्रामीण और होटल कर्मियों ने मिलकर लगभग आग पर काबू पा लिया था।

आग लगने के करीब 1 घंटे बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि सूचना मिली थी कि तोपचांची के एक होटल में आग लगी है। घटनास्थल से दमकल कार्यालय की दूरी 35 से 40 किलोमीटर है। जिस वजह से दूरी तय कर मौके पर पहुंचने में थोड़ा समय लग। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ के कारण आग को बढ़ने रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि होटल में फायर सेफ्टी की कोई व्यवस्था नही है। जो जांच का विषय है

Share this News...