गैस टैंकर और बस की भिड़ंत में लगी आग , पांच बस जल कर खाक

दुमका , जिले के हंसडीहा से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। गुरुवार को एक गैस टैंकर में आग लगने से यह दुर्घटना हुई है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में 5 यात्री घायल हो गए हैं जबकि बस में आग लग गयी है। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी है।
गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिये अस्पताल भेज दिया है।
गैस टैंकर के चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस आम जनता के साथ मिलकर आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर टैंकर दूसरे वाहन से टकरा गया है 4 बस जलकर खाक हो गया है जबकि पांच वाहनों आग लगी थी।।
इस दुर्घटना के बाद लोगों भीड़ जुट गयी वही आवागमन बाधित हो गया ।
दुमका जिले में गुरुवार को एक तेल टैंकर में भीषण आग लग गई। इसके बाद तेल टैंकर ब्लास्ट कर गया। इसके बाद आसपास खड़ी पांच यात्री बसों में आग लग गई। देखते ही देखते चहुंओर कोहराम मच गया। हुआ यह कि सड़क गर्म होने के कारण तेल टैंकर के टायर में पहले आग लगी। इसके बाद टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। इसके बाद आग लग गई। कुछ ही मिनट में टैंकर ब्लास्ट कर गया। यह हादसा दुमका-हंसडीहा एनएच पर हुआ।

लाइन होटल में लगी आग, आधा किलोमीटर दूर मिला शव

जिस जगह यह हादसा हुआ, पास में एक लाइन होटल भी है। उसमें भी आग लग गई है। इस घटना के बाद बसों में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया है। घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर एक शव भी मिला है। इसकी शिनाख्त की जा रही है। माना जा रहा कि विस्फोट के कारण यह शव उड़कर वहां चला गया होगा। यह शव संभवत: टैंकर चालक का हो सकता है। वैसे अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। इतना ही नहीं इस विस्फोट के कारण 11 हजार करंट प्रवाहित बिजली भी टूट कर गिर गया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस हादसे के बाद एनएच पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

कई घरों में लगी आग, बिजली का खंभा भी विस्फोट से गिरा

इस विस्फोट का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इसका मलबा एक किलोमीटर दूर तक जाकर गिरा है। आसपास के कई घरों को भी इससे काफी नुकसान हुआ है। कई घरों में आग लगने की सूचना आ रही है। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। सूचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Share this News...