Ichagarh ( Chandil ) ,31 March : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र लेपाटॉड़ पंचायत के बुदालंग टोला धातकीडीह में बुधवार सुबह लगभग 8.30 बजे बिहारी उरांव के घर में गैस लिक होने से आग लग गया। आग से पूरा खपड़ैल व एस्बेस्टर का घर जल कर राख हो गया। गृहस्वामी बिहारी उरांव ने बताया कि बुधवार सुबह गैस लीक होने से घर में अचानक आग लग गई। इस आग से घर में रखे जेवरात, कपड़ा, जरुरी कागजात, पैसा, धान, चावल, गेहूं व रोजमर्रा के सारे सामान जलकर राख हो गए। उन्होंने बताया कि घर पर आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद पास के तालाब से पानी मशीन लगाकर व पास के चापाकल से पानी लाकर आग पर काबू पाया तब तक घर जलकर स्वाहा हो चुका था। घटना की सूचना मिलतें ही पंचायत के मुखिया भास्कर चन्द उरांव, पंचायत सचिव मधुसूदन महतो, झामुमो नेता पशुपति बागची ने गांव पहुंच कर पंचायत आपदा फंड से खाद्यान ,आदि जरूरी सामग्री पीड़ित परिवार को दिये। झामुमो नेता पशुपति बागची ने जल्द अंचल कार्यालय से पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने का कोशिश करने का आश्वासन दिया।