Bokaro,20 Dec: बोकारो के मुख्य व्यापारिक केंद्र सिटी सेंटर के किनारे स्थित फुटपाथ दुकानों में सोमवार की शाम लगभग 5:00 बजे अचानक आग लग गई जिसमे लगभग आधा दर्जन से अधिक दुकान जलकर खाक हो गई ।फायर बिग्रेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाकी दुकानों को बचा लिया । यदि विलंब हो जाता तो सैकड़ों दुकान आग की चपेट में आ सकती थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 5:00 बजे रुई एवं सोफा दुकान में आग लग गई जो आसपास के आलू प्याज की दुकान तक पहुंच गई। तत्काल स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी ।फायर बिग्रेड ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया तथा उसे आगे फैलने से रोक दिया । इस घटना में रुई ,सोफा , आलू प्याज की लगभग आधा दर्जन दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी लगभग 5 लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है जिस स्थान पर आग लगी उसके पीछे 100 से अधिक झुग्गी झोपड़ी है जिसे आग चपेट में ले सकता था। लेकिन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने त्वरित कार्रवाई कर घटना को टाल दिया। सोफा एवं रुई दुकान में मरम्मत के लिए ग्राहकों द्वारा दिए गए सोफा गद्दा समेत अन्य सामान भी जलकर खाक हो गये ।