हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी पर आक्रोश, चक्रधरपुर बाजार बंद,भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

चक्रधरपुर। फेसबुक पर हिंदू देवी देवताओं व महिलाओं बहनों के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में हिन्दू संगठनों के द्वारा बंदी का आवाहन किया गया था। जिसको लेकर मंगलवार को चक्रधरपुर में बाजार बंदी का असर देखने को मिल रहा है। जबकि दुकानदार अपनी स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर रखा है।वही गिरिराज सेना, विश्व हिंदू परिषद एवं आम नागरिक के ओर से तीन शिकायत पुलिस को सौंपा गया है। शिकायत के बाद त्वरित करवाई करते हुए पुलिस तीनो युवकों को अपनी हिरासत में पुछताछ कर रही थी। मगर 24 घंटा बाद भी पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने से लोग आक्रोश में है। कल शाम इस मामले को लेकर हिन्दू समाज के लोगो ने चक्रधरपुर थाना का किया घेराव भी किया था।
********
बंदी के लेकर पुलिस बल की तैनाती

बंदी को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर का माहौल खराब न हो और शांति व्यवस्था बना रहे।इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयीं है।जिसको लेकर प्रशिक्षु आईपीएस सह प्रभारी थाना प्रभारी सुमित अग्रवाल के साथ एसडीपीओ कपील चौधरी विधि व्यवस्था को लेकर तैनात है।

प्रशासन दोनो पक्षों के बीच समझौते का कर रहा है प्रयास

फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद दो समुदायों में उत्पन्न विवाद के बाद जहां शहर में अशांति का महौल बना हुआ।इसको लेकर एक समुदाय का दुसरे समुदाय विशेष के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वहीं प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि विवाद को जल्द से जल्द समाप्त कर शहर में भाईचारा व शौहार्द कायम रहे। जिसको लेकर एसडीपीओ कपील चौधरी शिकायत दर्ज करने वाले लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर बातचीत कर समक्षौता कराने का प्रयास कर रहे हैं।

Share this News...