चक्रधरपुर ,दिल दहलाने वाली घटना, बेटा बेटी की हत्या करने के बाद पिता ने की आत्महत्या

Chopada
चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत असनतलिया पंचायत के इंदकाटा गांव में दिल दहला देने वाला घटना घटी। मंगलवार- बुधवार की मध्यरात्रि में पिता ने अपने दोनों बच्चों को गला घोंटकर मार दिया। जिसके बाद खुद को फांसी लगा ली। घटना के बाद बुधवार की सुबह चक्रधरपुर थाना के पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक असनतलिया पंचायत के इंदकाटा गांव में 35 वर्षीय मुकेश महतो अपने धर्म पत्नी संजू महतो एवं दो बच्चे 12 वर्षीय बेटा संगम महतो व 9 वर्षीय बेटी मानसी महतो के साथ घर के आंगन में मंगलवार रात को सोया था।
रात को भोजन करने के बाद मुकेश महतो ने अपने ससुर को फोन कर कहा की मैं दोनों बच्चों को मारकर खुद को फांसी लगा रहा हूं। सुबह आकर लाश देख लेना और आपने बेटी को ले जाना। जिसके बाद मुकेश महतो ने अपने छोटी बेटी मानसी महतो को उठाकर घर के अंदर ले गया और गला दबाकर मार दिया। जिसके बाद पुत्र संगम को भी उठा कर घर के अंदर ले गया और गला दबाकर मार दिया। जिसके बाद एक रस्सी को फंदा बनाकर खुद भी फांसी पर लटक गया। जिससे तीनों की मौत हो गई।

सुबह बुधवार को परिजनों ने इसकी सूचना चक्रधरपुर थाना में दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों मृतक शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वही इस घटना के खबर मिलते ही आसपास गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग इंदकाटा गांव पहुंचे।

Share this News...