29 एवं 30 मार्च को श्याम शरण में आजा रे का दूसरा वार्षिक उत्सव की तैयारी जोरों पर,
झुमरी तिलैया : दो दिवसीय श्याम फाल्गुन महोत्सव झुमरी तिलैया सहित जिले के विभिन्न इलाकों में भक्ति भाव के साथ मनाया गया। जिले के विभिन्न इलाकों में इस अवसर पर बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार फूलों से किया गया। बाबा का शृंगार श्रद्धालु भक्तों की प्रेरणा का स्रोत बना। ढब चांद की धुन पर माहौल होलियाना हो गया। शहर के अड्डी बांग्ला रोड स्थित श्याम मंदिर एवं पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में आम से लेकर खास श्रद्धालु भक्त हारे के सहारे बाबा श्याम के समक्ष शीश नवाया। अड्डी बांग्ला रोड स्थित श्याम मंदिर में केंद्रीय शिक्षा मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक नीरा यादव, पूर्व जीप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता के अलावा उड़ीसा के भद्रक कटक, पश्चिम बंगाल,बिहार, झारखंड के विभिन्न जिलों से भक्त दर्शन के लिए पहुंचे। वहीं कोलकाता धनबाद एवं स्थानीय भजन गायको ने भजन प्रस्तुत कर खूब झुमाया। मंदिर कमेटी के आयुष पोद्दार ने बताया 58 वर्षों से महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पानी टंकी रोड स्थित श्याम मंदिर में भी स्थानीय गायको ने भी भजन प्रस्तुत किया और मंदिर कमेटी के महावीर खेतान ने बताया कि 28 वर्षों से श्याम फागुन महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके अलावा लगभग 80 श्रद्धालु भक्त खाटू श्याम राजस्थान दर्शन के लिए रवाना हुए। इधर श्यामशरण में आजा रे का दूसरा वार्षिक उत्सव 29 और 30 मार्च को मनाने की तैयारी शुरू की गई। पहले दिन निशान यात्रा अड़ी बंगला स्थित दुर्गा मंडप से निकाली जाएगी और 30 को शिव वाटिका में सामूहिक सुंदरकांड के आलवा जयपुर, कोलकाता के भजन गायको के द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे एवं अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। बाहर के कई श्रद्धालु भक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।