चांडिल । चांडिल थाना क्षेत्र के फदलोगोड़ा के पटमदा रोड पर स्थित वेयरहाउस के खिलाफ आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। यहां ग्रामीणों का कहना है कि वेयरहाउस संचालक द्वारा रोड पर सैकड़ों हैवी वैट मालवाहक वाहनों खड़ी करवाते हैं। रोड के आधे हिस्से में वाहनों का अतिक्रमण रहता है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होती हैं। छोटे वाहनों को इस रोड पर चलने में काफी परेशानी होती हैं। वेयरहाउस के अगल बगल रहने वाले लोगों का कहना है कि वाहनों को घरों के सामने रखे जाने से काफी परेशानी होती हैं। वाहन चालक रोड किनारे व घरों के आस पास मल – मूत्र त्याग करते हैं, रात को शराब पीकर हो हल्ला मचाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वेयरहाउस के संचालक से कई बार आग्रह किया गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को रोड पर अतिक्रमण कर वाहनों को खड़ा करने पर स्थानीय बुजुर्ग कुना सिंह सरदार ने विरोध जताया तो वेयरहाउस संचालक व ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक ने पुलिस से झूठी शिकायत कर दी। जिसके बाद चांडिल पुलिस ने कुना सिंह सरदार को उठाकर थाने ले गई। हालांकि, ग्रामीणों द्वारा वेयरहाउस संचालक पर दबाव बनाने के बाद पुलिस ने कुना सिंह सरदार को छोड़ दिया। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने वेयरहाउस संचालक के खिलाफ विरोध जताने पर संचालक ने पुलिस को फोन कर कुना सिंह सरदार को छोड़ने के लिए कह दिया। इधर, सूचना मिलने पर आजसू के प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, आंनद गोराई, शेखर गांगुली, आकाश महतो, धर्मेंद्र सिंह आदि फदलोगोड़ा पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं, ग्रामीणों को शांत कराने के बाद वेयरहाउस संचालक को अविलंब रोड से वाहनों को हटाने की चेतावनी दी।
इधर, यूटिलिटी ट्रांसपोटर्स के संचालक सुनील कुमार सिंह का कहना है कि स्थानीय कुना सिंह सरदार ने एक वाहन में तोड़फोड़ किया था। लेकिन पुलिस से किसी तरह की शिकायत नहीं की गई थी, उसे डराने के लिए पुलिस को फोन पर शिकायत की गई थी। ग्रामीणों के विरोध करने पर पुलिस को फोन कर कुना सिंह सरदार को छोड़ने के लिए कहा गया है। सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इसके बाद रोड पर वाहनों को नहीं खड़ा किया जाएगा।
इधर, चांडिल थाना प्रभारी शंभु शरण दास ने बताया कि वाहन चालक ने लिखित शिकायत किया था। जिसके आधार पर कुना सिंह सरदार को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था, फिर उसे छोड़ दिया गया।