चांडिल । आयुष्मान भारत योजना के तरह स्मृति सेवा सदन नर्सिंग होम जमशेदपुर के सौजन्य से नीमडीह के नक्सल प्रभावित चालियामा में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। यहां चालियामा स्थित परीक्षित महतो क्लीनिक में आयोजित शिविर में डॉ सरोज कुमार व डॉ सुशील कुमार शर्मा द्वारा ग्रामीणों का नेत्र जांच किया गया। इस दौरान बताया गया कि नेत्र जांच में जिन लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई हैं, उनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। ऑपरेशन के लिए इच्छुक रोगियों की सूची तैयार की जाएगी। ऑपरेशन कराने वाले रोगियों को डॉक्टरों ने पहचान पत्र, मोबाईल नंबर व मास्क साथ में लाने के लिए निर्देश दिया।