घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी में
रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम हुआ फेल, विस्फोट,8 घायल
Ghatshila,12 Nov: घाटशिला कॉलेज में सोमवार को आयोजित शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी के दौरान भौतिक विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गए रॉकेट में गड़बड़ी होने के कारण विस्फोट हो गया. घटना में मॉडल के आसपास खड़े लगभग आठ छात्र-छात्राओं को चोटे आई है. सभी को प्राथमिक उपचार के लिये अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के मुताबिक विस्फोट में छात्रा कुलसुम परवीन गंभीर रूप से घायल हैं. चिकित्सकों ने बताया कि अचानक ब्लड प्रेशर कम होने से वह बेहोश अवस्था में है.
गौरतलब है कि घाटशिला महाविद्यालय में एक दिवसीय शैक्षणिक मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें इंटर, यूजी एवं पीजी के छात्रों ने 422 मॉडल की प्रदर्शनी लगायी. इसका उद्घाटन घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने किया। जानकारी के मुताबिक रॉकेट का गलती से उड़ने के बजाये फटने का बटन दबा दिया गया,
घटना के संबंध में मॉडल प्रदर्शनी में उपस्थित शिक्षक ने कहा कि प्रदर्शनी के दौरान कुलसुम परवीन, नफीस अख़्तर, एवं उमे अच्का द्वारा राकेट का मॉडल तैयार किया गया था जिसका पहले पूरी तरह परीक्षण भी किया गया था व सफल होने के बाद सोमवार को इसे प्रदर्शनी के लिए रखा गया था. प्रदर्शनी में अतिथियों द्वारा अवलोकन किये जाने के दौरान छात्रों ने बताया कि यह रॉकेट उड़ कर ऊपर फटता भी है. इसके बाद खुले जगह में इसे उड़ाने की तैयारी चल ही रही थी कि किसी दूसरे बच्चे ने उड़ने के बजाय फटने वाला बटन दबा दिया. इसके कारण जमीन पर ही रॉकेट फट गया. आसपास खड़े बच्चे इसकी चपेट में आ गए जिससे उन्हें हल्की चोटें आई हैं.जानकारी हो कि घाटशिला कॉलेज में सोमवार को विभिन्न मॉडल की कुल 39 प्रदर्शनी लगी थी .बताया जाता है कि इस रॉकेट मॉडल को बनाने में पोटैशियम, नाइट्रेट तथा शुगर का इस्तेमाल किया गया था. इसके जो भी मैटेरियल्स थे सभी पीवीसी के थे. इसका वजन लगभग दो से ढाई किलो था. कॉलेज की तरफ से बताया गया कि घायल सभी बच्चे घबराए हुए हैं, परन्तु स्थिति सभी की सामान्य है. यह प्रदर्शनी भौतिक विभाग की ओर से लगाई गई थी. घायल छात्र-छात्राओं में मुख्य रूप से सौरभ नामाता,राहुल कैवर्त, सुनील महतो, अमन कुमार झा, आरती हेंब्रम, सुदीप शाह, अभि अख्तर, कुलसुम परविन शामिल है. 3 बच्चों को अनुमंडल अस्पताल से एमजीएम रेफेर किये जाने की जानकारी दी गयी।