जमशेदपुर : ईचागढ़ के पूर्व विधायक और कुड़मी समाज के स्तंभ माने जानेवाले साधु चरण महतो का आज कोलकाता में निधन हो गया. उनकी उम्र लगभग 48 वर्ष थी और अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र व तीन पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए है. कुछ दिनों पूर्व ही किडनी की बीमारी से ग्रसित होने पर कोलकाता में इलाजरत थे. आज देर रात तक उनका पार्थिव शव जमशेदपुर लाया जाएगा।कल शव को ईचागढ़ ले जाया जाएगा।काल उन्हे अंतिम संस्कार पार्वती घाट पर होगा।कोलकाता के आर एन टैगोर अस्पताल में करीब एक माह पूर्व उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था तथा वर्तमान में वे कोलकाता में रहकर स्वास्थ लाभ कर रहे थे. कल ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोलकाता अस्पताल में जाकर उनके स्वास्थ की जानकारी ली थी. आज सुबह 12 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली.
अर्जुन मुंडा का शोक संदेश :
ईचागढ़ के पूर्व विधायक साधुचरण महतो के निधन से मुझे गहरा शोक हुआ है।यह मेरे लिए अपूरणीय क्षति है।भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
वर्ष 2014 में भाजपा से की थी धमाकेदार जीत
आदित्यपुर के श्रीडूंगरी निवासी साधु दा ने कांग्रेस की राजनीति छोड़कर न सिर्फ भाजपा का दामन थामा, बल्कि वर्ष 2014 में ईचागढ़ विधानसभा से धमाकेदार जीत हासिल करते हुए कमल खिलाया. हालांकि 2019 के विधानसभा चुनाव में वे झामुमो प्रत्याशी सविता महतो से हार गए. किसी भी विषय पर बेबाकी रूप से अपनी बात रखनेवाले साधु महतो का संबंध सभी राजनीतिक लोगों से बेहतर रहा. एक साधारण कार्यकर्ता के लिए भी हमेशा तत्पर रहनेवाले नेता के निधन से जहां भाजपा व अन्य दल के लोग शोकाकुल हैं, वहीं कुड़मी समाज के लोग भी स्वयं को अनाथ महसूस कर रहे है.
अभय सिंह ने जताया शोक
उनके निधन पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह धनबाद के संगठन प्रभारी अभय सिंह ने शोक जताया है. कहा कि उनके निधन से स्तब्ध हूं. कम उम्र में चले जाना यह परिवार, समाज एवम राजनैतिक कार्यकर्ताओं को भारी क्षति का सामना है.
मैं इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार को ढांढस एवम आत्मबल दे. साथ ही पुण्य आत्मा को श्रीहरि अपने चरणों में स्थान दे.