देर रात कोलकाता से जमशेदपुर आया पूर्व विधायक साधु महतो का शव, कल चांडिल गोलचक्कर ले जाया जाएगा, पार्वती घाट में होगा अंतिम संस्कार

जमशेदपुर, 23 नवंबर : ईंचागढ़ के पूर्व विधायक और कुड़मी समाज के मजबूत स्तंभ माने जानेवाले साधुचरण महतो का आज कोलकाता में निधन हो गया. देर रात उनका शव कोलकाता से जमशेदपुर पहुंचा । शव को टीएमएच के शीत तापगृह में रखा गया है। कल उनका अं्तिम संस्कार पार्वती घाट में होगा
उनकी उम्र लगभग 48 वर्ष थी और अपने पीछे पत्नी सहित एक पुत्र व तीन पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए है. कुछ दिनों पूर्व ही किडनी की बीमारी से ग्रसित होने पर कोलकाता में इलाजरत थे. कोलकाता के आरएन टैगोर अस्पताल में करीब एक माह पूर्व उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था तथा वर्तमान में वे कोलकाता में रहकर ही स्वास्थ लाभ कर रहे थे. कल ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कोलकाता अस्पताल में जाकर उनके स्वास्थ की जानकारी ली थी. आज दोपहर 12 बजे के करीब उन्होंने अंतिम सांस ली.
ा. सांसद विद्युत महतो ने जानकारी दी कि कल, बुधवार को स्व. साधुचरण का अंतिम संस्कार बिष्टुपुर पार्वती घाट में पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा. इसके पूर्व सुबह 7 बजे टीएमएच से पार्थिव शरीर को निकालकर सीधे चांडिल गोलचक्कर ले जाया जाएगा, जहां उनके विधानसभा के लोग उनका अंतिम दर्शन करेंगे. इसके बाद चांडिल होते हुए गम्हरिया के श्रीडुंगरी आवास लाया जाएगा. वहां विधि-विधान पूरा होने के बाद पार्वती घाट में अंतिम संस्कार होगा.

Share this News...