पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने की चांडिल के मरीज की मदद

चांडिल । बहरागोड़ा के पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने फिर एक बार मानवता की मिसाल पेश की है। चांडिल के भादूडीह निवासी लालमोहन गोराई कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। आज सुबह उन्हें चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां से एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। एमजीएम में भर्ती होने के साथ ही ऑक्सीजन सपोर्ट में रखा गया था। लेकिन अचानक ऑक्सीजन खत्म होने के कारण मरीज की सांस फूलने लगी और वह तड़पने लगा। परिजनों ने फ़ौरन इसकी जानकारी चांडिल के घरवालों व रिश्तेदारों को दी। जिसके बाद परिजनों ने ट्वीट से मदद मांगी। वहीं, भाजपा के कुणाल षाड़ंगी से फोन पर मदद करने का आग्रह किया। परिजनों ने बताया कि अस्पताल में काफी भीड़भाड़ है लेकिन सभी अपने अपने मरीजों को लेकर परेशान हैं। वहीं, शाम के समय बारिश होने के कारण मदद मिलने की उम्मीद भी खत्म हो गई थी लेकिन ऐसे समय में कुछ लोग आए और मदद की। उनलोगों ने स्वयं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के टीम का सदस्य बताया और तत्काल ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की। मदद मिलने के बाद टीम कुणाल के सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधन को मरीज के बेहतर इलाज करने का आग्रह किया। इतना ही नहीं, मरीज के परिजनों ने बताया कि बाद में कुणाल षाड़ंगी ने स्वयं फोन किया और मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं, कुणाल षाड़ंगी ने आश्वासन दिया है कि जरूरत अनुसार आगे भी उनकी टीम मदद करेगी। मरीज के परिजन शिवा गोराई ने इस विषम परिस्थिति में मदद करने के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का आभार जताया है .

Share this News...