कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा,नई पार्टी का ऐलान

चंडीगढ़ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व सीनियर कांग्रेसी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया। इस प्रकार एक माह तक बगावती तेवर अपनाने के बाद उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजकर कांग्रेस से किनारा कर लिया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही अलग पार्टी बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उन्होंने अपनी नई पार्टी के नाम का ऐलान भी किया है।कैप्टन ने अपनी नई पार्टी का नाम पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) रखा है।
कैप्टन ने अपना इस्तीफा कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी को भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पर हमला बोला। उन्होंने कहा- सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने ठीक नहीं किया। पार्टी एक दिन इसके लिए पछताएगी।
मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह के सुर बगावती थे। हालांकि, पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी ने उन्हें खासा नाराज किया था। इसके बाद सिद्धू व कैप्टन अमरिंदर के बीच लगातार तलवार खिंची दिखी। बाद में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। अब उन्होंने पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है।

Share this News...